कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर अंतर्गत स्थानीय कृषि महाविद्यालय द्वारा जैविक कपास उत्पादन पर एक अंतराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होटल राज रेसीडेंसी में आगामी 13 एवं 14 अप्रैल को किया जा रहा है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता, डॉ आर.आई. सिसौदिया ने बताया कि कार्यशाला का प्रारंभिक सत्र कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. अरविन्द कुमार शुक्ला, कुलपति रा.वि.सि.कृ.वि.वि ग्वालियर के आतिथ्य में सम्पन्न होगा। इस अवसर पर डॉ डी.एच. रानाडे, अधिष्ठाता कृषि संकाय, ग्वालियर एवं डॉ संजय शर्मा, निदेशक अनुसंधान ग्वालियर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। डॉ सिसौदिया ने बताया कि इस कार्यशाला में देश- विदेश में कपास उत्पादन एवं जैविक कपास को प्रोत्साहित करने वाले संस्थान, वैज्ञानिक, कृषक, कृषि अधिकारी एवं उद्योगपति आपस में मिल बैठकर पर्यावरण हितैषी जैविक कपास के प्रोत्साहन को लेकर चिन्तन करेंगे। साथ ही देश-विदेश के कृषि वैज्ञानिक जैविक खेती जैसे विषयों पर अपने आमंत्रित व्याख्यान एवं शोध पत्रों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश देश के समस्त कपास उत्पादक राज्यों में सर्वाधिक जैविक कपास उत्पादन करने वाला राज्य है। साथ ही कृषि महाविद्यालय खण्डवा अंतर्गत सेन्टर फार एक्सलेन्स फार ऑर्गेनिक कॉटन भी कार्य कर रहा है। डॉ. सिसौदिया ने बताया कि यह कार्यशाला फिबल, स्विटजरलैण्ड एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के सहयोग से की जा रही है।