छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में कृषि और कृषि से संबध्द विभागों की योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई। बैठक में विशेष रूप से अग्रिम उर्वरक उठाव एवं वितरण और गेहूँ, चना, मसूर व सरसों के उपार्जन की समीक्षा की गई। बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह,  उप संचालक पशुपालन डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, उप पंजीयक सहकारिता श्री जी.एस.डेहरिया, महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित श्री के.के.सोनी, सहायक संचालक मत्स्य पालन श्री राजेन्द्र सिंह, जिला प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउस एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन श्रीमती मंजुलता चौरे, जिला विपणन अधिकारी श्री अप्रेस प्रेमी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुमित चौधरी, उपयंत्री कृषि अभियांत्रिकी कुमारी अश्विनी सिंह, सहायक संचालक कृषि, सभी कृषि अनुविभागीय अधिकारी, उद्यानिकी एवं आत्मा परियोजना के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में श्रीमती पटले ने निर्देश दिये कि जिले की प्रत्येक समिति में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण है, किन्तु वर्तमान में जिन सेवा सहकारी समितियों द्वारा उर्वरक वितरण प्रारंभ नहीं किया गया है, वे तत्काल कृषकों को उर्वरक वितरण करें । उन्होंने समिति प्रशासकों, समिति प्रबंधकों व कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा किसानों को उर्वरकों के उठाव के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से किसानों को एस.एम.एस. करने के निर्देश भी दिये। किसानों से अपील की गई है कि जिले में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण है, वे आवश्यकतानुसार खरीफ फसल के लिये आदान व्यवस्था के अंतर्गत उर्वरकों का अग्रिम उठाव करें। कलेक्टर ने गेहूँ, चना, मसूर व सरसों के उपार्जन के लिये नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों के माध्यम से उपार्जन केन्द्रों की मॉनिटरिंग कर आवश्यक व्यवस्थायें जैसे पानी, बैठक व्यवस्था, छायादार स्थान, शौचालय आदि व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपार्जन केन्द्रों में बैनर प्रदर्शित करने, बारदानें की पर्याप्त उपलब्धता, अधिक से अधिक संख्या में स्लॉट बुकिंग कराते हुए उपार्जन किये जाने आदि के निर्देश भी दिये। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को कृषकों द्वारा विक्रय की गई उपज मात्रा के अनुसार शत-प्रतिशत भुगतान की कार्यवाही करने के लिये भी निर्देशित किया। किसानों से अपील की गई है कि जिन किसानों ने गेहूँ, चना, मसूर व सरसों फसलों के विक्रय के लिये पंजीयन कराया है, वे किसान स्लॉट बुक कराकर समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय कर लाभ प्राप्त करें। कृषि अभियांत्रिकी की समीक्षा के अंतर्गत उन्होंने वर्तमान में नरवाई जलाने के प्रकरणों पर चर्चा करते हुये निर्देशित किया कि जिन किसानों द्वारा नरवाई जलाई जा रही है, उन पर संबंधित दंडाधिकारी के माध्यम से कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग और मत्स्य विभाग की योजनाओं की प्रगति और गतिविधियों पर भी चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।