बड़वानी /शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता के मार्गदर्शन में श्री अन्न महोत्सव 2023 के अंतर्गत मोटे अनाज के महत्व पर व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसमें कॅरियर सेल के भूगोल एवं कृषि विशेषज्ञ कार्यकर्ता अंकित काग ने युवाओं को बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा मोटे अनाज के उत्पादन एवं उपभोग में वृद्धि के उद्देश्य से श्री अन्न महोत्सव प्रारंभ किया गया। यह संयुक्त राष्ट्र संघ के इंटरनेशनल इयर आॅफ मिलेट्स के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। युवा विद्यार्थियों को मिलेट्स अर्थात बाजरा, जौ, रागी, मक्का, ज्वार आदि का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए ताकि उन्हें पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों की प्राप्ति हो सके। वे स्वस्थ रहकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर हो सके। क्विज में रहे ये विजेता क्विज मास्टर वर्षा मुजाल्दे एवं सुरेश कनेश ने क्विज का आयोजन किया और मोटे अनाज से संबंधित प्रश्न किये। इसमें शुभम रणदा प्रथम, श्रीकांता भटोद्रा द्वितीय तथा खुशी अग्रवाल एवं भूमिका कुमावत तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। आयोजन में सहयोग प्रीति गुलवानिया, स्वाति यादव, कन्हैया फूलमाली, उमेश किराड़, सुभाष चौहान, दिलीप रावत, वर्षा मालवीया, नमन मालवीया एवं डाॅ. मधुसूदन चौबे ने सहयोग दिया।