मंत्री का समर्थन कर विरोध प्रदर्शन को ठेंगा दिखा गए कांग्रेस के विधायक

हरदा l टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने पार्टी लाइन के खिलाफ जाते हुए मंत्री विजय शाह के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट लगा रहे हैं। कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने मंत्री विजय शाह जो कि मकड़ाई रियासत के राजा भी हैं, उनके समर्थन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अपनी इस पोस्ट में कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने लिखा है कि मकड़ाई रियासत स्वतंत्र भारत की उन विरले रियासतों में से थी, जिसने देश की एकता और अखंडता के पवित्र उद्देश्य को सर्वोपरि मानते हुए, किसी शर्त या विरोध के बिना, स्वेच्छा से अपनी समस्त भूमि, सत्ता और अधिकार भारत मां के चरणों में समर्पित कर दी। यही नहीं, अभिजीत शाह ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह निर्णय केवल एक राजनीतिक कदम नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और मातृभूमि के लिए सर्वोच्च त्याग का प्रतीक था। शब्द गलत हो सकते हैं, पर उस परिवार का कोई भी सदस्य देश द्रोही नहीं हो सकता। विधायक अभिजीत शाह की पोस्ट के बाद कांग्रेस बैक फुट पर आ गई है चर्चा तो यहां तक है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के आदिवासी विधायक भी मंत्री विजय शाह के समर्थन में बयान जारी कर दें तो कोई आश्चर्य नहीं होगा l अभिजीत शाह मंत्री विजय शाह के सगे भतीजे हैं l