महिलाओं को जैविक सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया
कटनी - मध्यप्रदेश शासन राज्य आजीविका मिशन के सहयोग से विकासखंड विजयराघवगढ़ के ग्राम कारीतलाई के पंचायत भवन में ग्राम कारीतलाई एवं दुर्जनपुर कि स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वाबलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के संचालक मनोहर लाल अहिरवार के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा जैविक सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण में सब्जी उत्पादन से लाभ एवं कम लागत तकनीकी के अंतर्गत ग्राम में उपलब्ध संसाधनों से जैविक खाद एवं कीटनाशक बनाकर सब्जियों में उपयोग करने रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों से नुकसान तथा जैविक खेती के फायदे के विषय में बताया गया। महिलाओं को पत्तेदार कंद वाली शल्क कंदीय जड़ फूल एवं फलों वाली सब्जियां तथा सीधी बोई जाने वाली एवं रोपण की जाने वाली सब्जियों तथा खरीफ रवि एवं जायद में लगाई जाने वाली सब्जियों की तकनीकी जानकारी का प्रशिक्षण दिया गया।