इंदौर /भोपाल ।कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने इंदौर में स्टेट प्रेस क्लब के तीन दिवसीय भारतीय पत्रकारिता महोत्सव सम्मेलन  कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लाल किले की प्राचीर से झाड़ू हाथ में लेते हुए स्वच्छता  अभियान का संदेश देकर निकले थे। तब लोगों को और मीडिया को यह बात बहुत छोटी लगी थी। मैं आज इंदौर में हूं। आपके बीच हूं। मैं आपको क्या बताऊं ? आप सबको जानकारी है कि इंदौर आज देश की स्वच्छता की राजधानी है। इंदौर का स्वच्छता राजधानी  बनना वही लाल किले  की  पीएम मोदी की छोटी बात है। जो 6 साल से इंदौर स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है।
मंत्री पटेल ने कहा कि जो  60- 70 सालों में देश में नहीं हुआ । वह पीएम मोदी के नेतृत्व में हुआ है। इसके पीछे सकारात्मक, रचनात्मक और अच्छे काम की सोच है। क्योंकि कि लोगों को यह काम बहुत छोटा लगा था। लेकिन लोगों ने इसके पीछे का उद्देश्य क्या था यह नहीं देखा। इसीलिए मैं कहता हूं कि मोदी विजन के पीछे कोई न कोई बड़ा उद्देश्य  छिपा रहता है। एक सकारात्मक, रचनात्मक अच्छे काम लिए भले ही छोटा काम हो लेकिन उसके उद्देश को समझकर उसकी गंभीरता को देख कर अगर हम आगे बढ़ेंगे और उसे प्रोत्साहित करेंगे तो पत्रकारिता की भी  विश्वसनीयता बढ़ेगी और समाज के लिए उपयोगी हो सकेगी।
मंत्री पटेल ने कहा कि 3 दिन के इस मंथन में आप सब छोटे-छोटे मंथन से बड़ा मंथन निकालेंगे ऐसा मेरा सोचना है लेकिन पहले देश, समाज और फिर हम। यह सोच रख कर काम करेंगे। तो निश्चित रूप से देश शक्तिशाली  समृद्धशाली, वैभवशाली बनेगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभ है। चारों स्तंभ अपने-अपने क्षेत्रों में देश और समाज के लिए काम करेंगे ।तो हम सब का जीवन सार्थक होगा।