जब अफसरों पर नाराज हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

विदिशा । केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भारी बारिश के बीच खिवनी खुर्द गांव पहुंचे। कीचड़ भरे रास्तों पर पैदल चलते हुए उन्होंने बाढ़ और बारिश से प्रभावित आदिवासी परिवारों के घरों का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। चौहान ने पीड़ितों का हालचाल जाना और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि मैं सांसद या मंत्री के रूप में नहीं, आपके सेवक के रूप में आया हूं, ताकि आपका दर्द बांट सकूं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के साथ है l पीड़ित आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। चौहान ने कुछ अधिकारियों पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी जिन्होंने सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाया है, उन्हें दंडित किया जाएगा।