अंतर्राष्ट्रीय वन में लेकर अंतिम दिन आज रहेगा टेस्टी अचारों पर डिस्काउंट
भोपाल l अंतरराष्ट्रीय वन मेले में राजेंद्र जैन का स्टाल लगा हुआ है जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ रही है l राजेंद्र जैन टेस्टी अचार बेच रहे हैं ,लोग इन आचारों को टेस्ट करते हैं और तुरंत खरीदते हैं पहले दिन से ही राजेंद्र जैन के आचारों की बिक्री जमकर हो रही है l राजेंद्र जैन ने बताया कि मेले के अंतिम दिन यानि सोमवार को वे सभी आचारों पर 10% डिस्काउंट देंगे l