भोपाल l अंतर्राष्ट्रीय वन मेले में स्टाइल नंबर 16 पर एक से बढ़कर एक कॉटन की जैकेट्स, जूट बैग, चटाई, पर्दे और वुडन आइटम जैसे चम्मच, प्लेट, बाऊल मौजूद हैं l बच्चों के लिए भी यहां जैकेट्स समेत टिफिन बैग और अन्य सामग्रियां भी किफायती दर पर मौजूद हैं l स्टॉल पर मौजूद सुखदेव सामंत ने बताया की स्टॉल पर मौजूद सभी सामग्री उच्चतम गुणवत्ता की है जिसकी प्रमाणिकता उसको छूने पर ही पता चल जाती है l