ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव का किया गया प्रदर्शन

सतना /विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विभाग द्वारा खेतों में किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है। बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तकनीकी सत्र के दौरान उचेहरा विकासखंड के गडौली, पोंड़ीगरादा और अमरपाटन विकासखंड के बर्रेहबड़ा, सुआ में ड्रोन का प्रदर्शन कर नैनो यूरिया का छिड़काव खेतों में किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बताया कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग से ना केवल कृषि उत्पादकता एवं कृषकों की आय में वृद्धि होगी वरन इस तकनीक को अपनाकर समय की बचत की जा सकेगी।