लाखो रुपए का बिजली बिल देखकर घबराए तिवारी जी, बिगड़ी तबीयत

विदिशा l मुरलीलाल तिवारी को बिजली कंपनी ने 69 लाख रुपये से अधिक का बिल भेजा। बिल देखते ही वह घबराए और उनकी तबीयत भी खराब हो गई। उनके पड़ोसियों में को भी लाखों रुपये के बिजली बिल दिए गए हैं। इस गड़बड़ी की शिकायत संबंधति अधिकारियों से करने पर बिल में पेनल्टी और जोड़ दी गई, जिससे लोग और ज्यादा परेशान हो गए। संबधित अधिकारी का कहना कि स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, जिनकी रीडिंग की जांच कराई गई है। बिल भी रीडिंग के अनुसार ही जारी किए गए हैं। जिन उपभोक्ताओं के बिल अधिक आए हैं और जिन्होंने शिकायत की है, उनकी जांच कर बिलों में संशोधन किया गया है। भविष्य में भी यदि कोई शिकायत आती है तो उसका भी निराकरण किया जाएगा।