डिंडौरी l जिला आपूर्ति अधिकारी खाद्य शाखा ने बताया कि कृषको की धान के उपार्जन तथा कृषको को समर्थन मूल्य 2183/- प्रति क्विंटल के मान से भुगतान कराने हेतु डिंडोरी जिले में 31 उपार्जन केन्द्रों स्थापित किये गए , जिले में   खरीफ उपार्जन 23 24 में कुल पंजीकृत 23478 किसानो में से आज दिनांक 17.01.2024 समय 1 बजे दोपहर तक 20977 कृषको ने स्लॉट बुक कराए है , बुक स्लॉट के विरुद्ध आज दिनांक तक 17405 किसानो ने स्थापित 31 केंद्रो में 619405 क्विंटल धान का समर्थन मूल्य पर विक्रय किया है , अभी भी 3572 किसानो के द्वारा उक्त उपार्जन केन्द्रों पर अपनी उपज बेचना संभावित है तथा कुल खरीदी की राशि 135.21 करोड़ में से 69.28 करोड़ का भुगतान कृषको के खातो में हो चूका है l जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त कृषक बंधुओ से अपील की है कि ऐसे कृषक जिन्होंने अपना स्लॉट विक्रय हेतु बुक किया है वे खरीदी के अंतिम दिवस 19 जनवरी 2024 के पूर्व जिस उपार्जन केंद्र में उन्होंने स्लॉट बुक कराया है वहा जाकर अपनी उपज का विक्रय समर्थन मूल्य पर करके लाभान्वित हो l उक्ताशय का प्रचार प्रसार सम्बंधित केंद्र प्रबंधक ,प्रभारी,  नोडल अधिकारी अपने अपने केन्द्रों में स्थानीय कोटवार की मदद से मुनादी कराकर किसानो को अवगत कराये l