विभागीय योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन हो – मंत्री श्रीमती उइके

जबलपुर l पीएचई मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आज सक्रिट हाउस में आम जन से मुलाकात की तथा विभागीय योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। उन्होनें कहा कि जल-जीवन मिशन अंतर्गत सभी घरों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचाने का कार्य चल रहा है। ऐसे मजरे व टोले जहां अभी नलजल योजना नहीं पहुंचा है, वहां भी हर घर को नल से जल देने का काम किया जायेगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
लोगों तक पेयजल पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होनें कहा कि अभी तक बहुत से घरो में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जा चुका है। साथ ही स्कूल, आंगनवाडि़यों में भी नल कनेक्शन कर पेयजल पहुंचाया जा रहा है। हर घर में पेयजल पहुंचाने का कार्य सतत् रूप से जारी रहेगा।