सतधरू योजना की लाइन लीकेज होने से खेतों में भरा पानी, किसान बोले- फसल नष्ट हो गई

दमोह की ग्राम पंचायत देवरी लीलाधर गांव में सतधरू परियोजना की पाइप लाइन फूटने से किसानों के खेतों में पानी भर गया। इससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। पहले मौसम की मार और अब पाइप लाइन लीकेज से किसानों की कमर टूट गई।