ब्रिटेन में आज चुनाव है। चुनाव परिणाम से पहले ही एग्जिट पोल आ चुका है।जिसमें लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ब्रिटेन के अगले प्रधान मंत्री होंगे। वहीं, ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय चुनाव में ऐतिहासिक हार का एग्जिट पोल में संकेत दे दिया गया है। सर्वेक्षण से पता चला कि लेबर 650 सीटों वाली संसद में 410 सीटें जीतेगी, जिससे कंजर्वेटिव के नेतृत्व वाली 14 साल की सरकार का अंत होगा। सुनक की पार्टी को केवल 131 सीटें मिलने का अनुमान है।