एफ ए क्यू प्रक्रिया का कलेक्टर एवं जिला उपार्जन समिति के समक्ष किया गया प्रदर्शन।             छिंदवाड़ा l शासन के निर्देशानुसार जिले मे निर्धारित केन्द्रों से ग्रीष्मकालीन मूंग का उपार्जन किया जा रहा हैं। भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफ ए क्यू मापदंड प्रक्रिया का आज कलेक्टर महोदय एवं जिला उपार्जन समिति के सदस्यों के समक्ष उपार्जन एजेंसी मार्कफेड एवं नाफेड के सर्वेयरों द्वारा पूरी प्रक्रिया का विधिवत प्रदर्शन करके बताया गया, जिसके अनुसार इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी एफ ए क्यू स्केनर मषीन के माध्यम से किया जायेगा। अमानक स्कंध नही लिया जायेगा। एफ ए क्यू मापदंड निम्नानुसार रहेगे-

मूंग एफ ए क्यू मापदंड (अधिकतम स्वीकार्य)

1 विजातीय तत्व 2%

2 अन्य खाद्यान्न 3%

3 क्षतिग्रस्त दाने 3%

4 आंशिक क्षतिग्रस्त दाने 4%

5 सुकडे कुमलायें एवं टूटे हुए दाने 3%

6 फसल में कीट व्याधी ग्रस्त 4%

7 नमी का अधिकतम प्रतिषत 12%

कलेक्टर महोदय एवं जिला उपार्जन समिति के सदस्यो ने अपील की है कि किसान भाई असुविधा से बचने के लिए मूॅग सूखाकर, छानकर, मानक स्तर का स्कंध उपार्जन केन्द्रों पर लेकर आये। एफ ए क्यू मापदंड का प्रदर्षन स्केनर मषीन के द्वारा कलेक्टर महोदय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उपायुक्त सहकारिता, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, उप संचालक कृषि, जिला प्रबंधक वेयर हाउस, नाफेड के सुपरवाईजर, सर्वेयर के समक्ष किया गया।