जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत शाखा लांजी, साडरा, किरनापुर, भानेगांव की मासिक बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कलेक्टर व बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में शाखा स्तर की मासिक बैठक में बैंकिंग कार्यों की समीक्षा सीईओ श्री आरसी पटले द्वारा की गई। इस संबंध में जानकारी देते प्रकाश साहू शाखा प्रबंधक लांजी ने बताया कि बैंक सीईओ श्री पटले द्वारा अल्पकालीन फसल ऋण खरीफ और रबी ऋण की वसूली, खरीफ मौसम 2024 में ऋण वितरण, समितितो के वित्तीय वर्ष 2023- 24 के वित्तीय पत्रक, रासायनिक खाद, कॉमन सर्विस सेंटर, समितियां के जीएल, केशबुक और केसीसी पोर्टल, पशुपालकों को स्वीकृत साख सीमा में से कालातीत ऋणों की वसूली सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों की शाखा और समिति स्तर पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रकाश साहू, मोरेश्वर मोरेश्वर फुन्डे, अशोक भंवरे, सुनील राहंगडाले, सुभाष राहंगडाले, मानिकलाल नगपूरे, गोविंद एड़ें, पतिराम पारधी, विलास चौरे सहित शाखा और समिति के कर्मचारी उपस्थित रहे।