बालाघाट l कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कृषि उप संचालक श्री राजेश कुमार खोबरागडे के निर्देशन में कृषि विभाग द्वारा सघन अभियान चलाकर बीज विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खरीफ सीजन में 330 बीज के नमूनें लेकर प्रयोगशाला भेजे गये थें। जिसमें से 175 नमूनों के परिणाम शुक्रवार को प्राप्त हुये। जिसमें 04 बीज उत्पादन कॅम्पनियों के नमूनें अमानक पाये गये है। जिसमें कार्यवाही करते हुये लालाजी ट्रेडर्स चारटोला मलाजखंड से श्रीराम बायो सीड्स प्रा.लि. का धान बीज किस्म-सीता, जय किसान कृषि केन्द्र सिरपुर से कोहीनुर सीड्स प्रा.लि. का धान बीज किस्म सरोजनी, राजलक्ष्मी कृषि केन्द्र लालबर्रा से नरहरी एग्री प्रा.लि. का धान बीज किस्म-योध्दा तथा किसान विकास केन्द्र मानपुर लालबर्रा राशि सीड्स प्रा.लि. का धान बीज किस्म-राशीहीरा अमानक पाया गया है। जिस पर कार्यवाही करते हुये 04 कम्पनियों के धान की किस्मों को तत्काल प्रभाव से जिले में क्रय विक्रय तथा परिवहन पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं सभी 04 बीज विक्रय केन्द्रो के संचालकों को एवं कम्पनियों को नोटिस जारी कर अमानक के संबंध में स्पष्टीकरण मंगवाया गया है।