छिंदवाड़ा l आज उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह एवं कृषि अधिकारियों ने विकासखंड मोहखेड के ग्राम मछेरा, गोविन्दवाडी, नींबूखेडा, चूडाबोह, लावाघोघरी, प्रधानघोघरी एवं सांवरी क्षेत्र मे फसलों का निरीक्षण किया गया। फसलों की स्थिति अच्छी पाई गई। किसानों से चर्चा कर उन्हे आवष्यक तकनीकी सलाह दी गई।  

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी छिंदवाडा श्री नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड श्री डी एस घाघरे, कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमति शारदा उइके, श्री केडी गोनेकर एवं किसान उपस्थित रहे।