स्वच्छ और स्वस्थ्य पर्यावरण, सुरक्षित भविष्य की आधारशिला है- प्रभारी मंत्री श्री पंवार

रायसेन l वृक्ष हमारा जीवन हैं और इसके महत्व को हम कम नहीं कर सकते हैं। प्राचीन काल से ही हम प्रकृति के पूजक हैं। वृक्ष, नदी, पहाड़, जंगल आदि की पूजा करते आए हैं! इनका संरक्षण जरूरी है। यह हमें जीवन देते हैं। पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन हम सभी की सामाजिक, नैतिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी है। धरती को हरा-भरा बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना जरूरी है। यह विचार मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह पंवार ने रायसेन स्थित पुलिस लाईन परिसर में हरियाली महोत्सव के तहत पुलिस विभाग द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत शर्मा, पूर्व केबीनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा भी सम्मिलित हुए। प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ्य पर्यावरण, सुरक्षित भविष्य की आधारशिला है। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे, अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। ऑक्सीजन के बिना जीवन संभव नहीं है और ऑक्सीजन का स्त्रोत यह पेड़ ही हैं। जो हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं और कार्बन डाई ऑक्साइड को सोखते भी हैं। जैसे मानव की आबादी बढ़ रही है वृक्ष के जंगल कट रहे हैं और क्रांकीट के जंगल बढ़ रहे हैं। यह घोर चिंता का विषय है। प्रभारी मंत्री श्री पंवार ने कहा कि सभी नागरिक यह संकल्प लें कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएंगे और परिवार के सदस्य की तरह उसकी देखभाल, सुरक्षा करेंगे। जिससे कि वह सुरक्षित रहे और पेड़ का आकार ले सके। उन्होंने कहा कि पुलिस लाईन के साथ ही जिले में स्थित सभी थाना परिसरों, शासकीय कार्यालयों, आवास परिसर और जहां संभव हो! वहां पौधरोपण करें। कार्यक्रम में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान के साथ जोड़ा गया है। आज के समय में पौधरोपण हमारी जरूरत भी है और कर्तव्य भी। अगर प्रकृति संरक्षित रहेगी तो हमें अपने आप फलने-फूलने का अवसर मिलता रहेगा। अगली पीढ़ी को बेहतर धरती और वातावरण सौंपने के लिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक होना होगा। प्रकृति के वरदान को, हरियाली को निरंतर बनाए रखने के लिए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करना जरूरी है। कार्यक्रम में श्री राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया। पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे ने कार्यक्रम में बताया कि पुलिस विभाग द्वारा हरियाली महोत्सव के तहत पुलिस लाईन परिसर में 125 पौधे रोपित किए गए हैं। इसके अलावा जिले के सभी थाना परिसरों में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलाए जा रहे पौधरोपण कार्यक्रम के तहत 2500 से अधिक पौधे रोपित किए जाएंगे। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने किया पौधरोपण पौधरोपण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री पंवार, सांची विधायक डॉ चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा, पूर्व केबीनेट मंत्री श्री रामपाल सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पाण्डे, डीएफओ श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार, श्री राकेश शर्मा द्वारा पौधरोपण किया गया। साथ ही नागरिकों से भी पौधरोपण करने का आव्हान किया गया।