छिंदवाड़ा l आज कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार विकासखंड मोहखेड के ग्राम चूडाबोह के माध्यमिक शाला परिसर में एक पेड अपनी मॉ के नाम अभियान अंतर्गत कृषि विभाग एवं सृजन संस्था द्वारा 200 फलदार पौधों का स्कूल के शिक्षक , शिक्षिका एवं छात्रों द्वारा पौध रोपण किया गया।

पौध रोपण के दौरान उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री नीलकंठ पटवारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड श्री डी एस घाघरे, कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमति शारदा उइके, श्री केडी गोनेकर एवं सृजन संस्था के टीम लीडर श्री संदीप भूझेल, श्री रजनीष विष्वकर्मा, श्री रामभजन डेहरिया, श्री वीरेन्द्र, योगिता एवं वैष्णवी, स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।