एफएक्यू मापदंडों के अनुरूप ही हो खरीदी-

नरसिंहपुर l राज्य शासन द्वारा जिले में समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सोमवार को छाबड़ा वेयर हाउस एवं एमपीडब्ल्यूसी करेली बस्ती में बनाये गये मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया और यहां आये किसानों से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आज इन खरीदी केन्द्रों पर किसानों द्वारा लाई गई मूंग का अवलोकन किया। उन्होंने यहां मौजूद सर्वेयर को निर्देशित किया कि मूंग और उड़द का उपार्जन एफएक्यू मापदंडों के अनुरूप और पंजीकृत किसानों द्वारा स्लॉट बुक कराये जाने के उपरांत ही किया जाये। उपार्जन केन्द्र में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि समर्थन मूल्य पर किसानों से अच्छी क्वालिटी की मूंग की ही खरीदी करें। कलेक्टर श्रीमती पटले ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि उपार्जन में किसी भी तरह की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर सर्वेयर मौजूद हो एवं अपने समक्ष खरीदी करवाये। साथ ही प्रत्येक सर्वेयर के पास एनालिसिस किट अनिवार्य तौर पर हो। संबंधित अधिकारी जिले में बनाये गये उपार्जन केन्द्रों का सतत रूप से निरीक्षण करते रहें।
निरीक्षण के दौरान सर्वेयर ने बताया कि आज सोमवार को छाबडा वेयर हाउस में किसानों से 260 क्विंटल मूँग ख़रीदी गई है। जबकि एमपीडब्ल्यूएलसी में 22 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किए गए थे, जिसमें से 18 किसानों ने 313 क्विंटल मूँग बेची। निरीक्षण के दौरान उपसंचालक कृषि विभाग के श्री उमेश कटहरे, तहसीलदार श्री निर्मल पटले, समिति प्रबंधक, गोदाम प्रबंधक, उपार्जन केंद्र के नोडल अधिकारी तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर मौजूद थे।