मुख्यमंत्री के गृह जिले में हाथों में डंडे लेकर निकले बदमाश

उज्जैन l माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित वाल्मीकि नगर और लोहरपट्टी के सामने वाले क्षेत्र में बदमाशों ने देर रात जमकर आतंक मचाया। बदमाशों ने खड़ी गाड़ियों के कांच फोड़ डाले, आवाज से जब लोग जागे तो उन्होंने देखा कि चार युवक इस घटना को अंजाम दे रहे थे। क्षेत्र के लोगों ने तुरंत इकट्ठा होकर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे एक युवक को ही पकड़ सके, बाकी मौके से फरार हो गए। पकड़ा गया आरोपी माधवनगर थाना पुलिस की हिरासत में है।