अजब - गजब संयोग : अब देखना है कौन नेता करेगा विश्राम

अजीब संयोग है-
कल देवशयनी एकादशी और मोहर्रम एक ही दिन पड़ रहे हैं।
एक ओर कल देवता शयन करने जा रहे हैं, तो दूसरी ओर मोहर्रम की सवारी निकलने वाली है।
इधर राजनीति के मैदान में भी ऋतु परिवर्तन हुआ है। सांची विधानसभा की शांत फिज़ा में आज हलचल उस वक्त हुई जब मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गौरीशंकर शेजवार से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की।
अब देखना है कौन नेता विश्राम करेगा और किस के सर सवारी आएगी।
हरीश मिश्र