वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ फसलों हेतु समसमायिकी सलाह

कृषि विज्ञान केंद्र टीकमगढ़ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बी.एस. किरार साथ ही केंद्र के वैज्ञानिकों डॉ. आर.के. प्रजापति, डॉ. यू.एस. धाकड़ एवं डॉ. आई.डी. सिंह द्वारा बताया गया कि टीकमगढ़ जिले में खरीफ मौसम में मूँगफली, उड़द, तिल, सोयाबीन, आदि फसलों की बुवाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। वर्तमान समय फसल को खरपतवार से मुक्त रखने, कुल्पा-डोरा चलाने, रसायनिक नींदा नियंत्रण, कीट व रोगों से बचाव का है।
मूँगफली और सोयाबीन - इन फसलों में सकरी और चौड़ी पत्ती के नींदा नियंत्रण हेतु इमेजेथापायर नींदानाशक 400 मिली./एकड़ और केवल सकरी पत्ती नींदा होने पर क्विज़ालोफॉप इथाइल 10ः म्ब् 200 मिली./एकड़ 150-200 ली. पानी में घोल बनाकर प्रभावी नियंत्रण हेतु बुवाई के 15 से 20 दिन बाद फ्लैट फैन या फ्लड जेट नोजल से छिड़काव करें। मिश्रित फसल में इन दवायों को उपयोग न करें।
सोयाबीन और उड़द - सोयाबीन व उड़द की फसल में पत्ती खाने वाले कीट से बचाव के लिए क्लोरेन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. 150 मिली प्रति हैक्टेयर छिड़कें। सोयाबीन की फसल में तना मक्खी कीट से बचाव के लिए थायोमिथाक्जाम $ लैम्डासाइलोथ्रिन मात्रा 125 मिली प्रति हैक्टेयर छिड़कें। मक्का की फसल में इल्ली के नियंत्रण के लिए क्लोरेन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. 150 मिली प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें।
तिल - तिल की फसल में सकरी और चौड़ी पत्ती के नींदा नियंत्रण हेतु ऑक्सीडायज़ोन 200 ग्रा./एकड़ 150-200 ली. पानी में घोल बनाकर प्रभावी नियंत्रण हेतु बुवाई के 30 दिन के अन्दर फ्लैट फैन या फ्लड जेट नोजल से छिड़काव करें।
सब्जियों में कीट नियंत्रण - सब्जियों में सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए बीटासायफ्लूथ्रीन $ इमिडाक्लोप्रिड मात्रा 350 मिली प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें।
प्रकाश प्रपंच लगायें - खेत में प्रकाश प्रपंच लगाकर खेतो में आने वाले कीटों के प्रकोप की जानकारी मिल जाती है।
फैरोमेन ट्रेप - सोयाबीन की फसल में चने की इल्ली व तम्बाकू की इल्ली से बचाव के लिए बाजार में उपलब्ध विषेष प्रकार के फैरोमेन ट्रेप लगाएं।
टी आकार की खूंटी - सोयाबीन, मूंग, उड़द आदि फसलों में पक्षियों के बैठने के लिए 40-50 टी आकार की खूंटी प्रति हैक्टेयर लगाएं।
धान में खरपतवार नियंत्रण - धान की सीधी बुवाई या रोपाई वाली धान में संकरी पत्ती के खरपतवार के लिए फिनॉक्सीप्रॉप पी. इथाइल 9.3 ई.सी. मात्रा 600-700 मिली प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें एवं चौड़ी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण के लिए बिसपाइरीबैंक सोडियम 10 ई.सी. मात्रा 250 ग्राम प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें।
अरहर व उड़द में खरपतवार नियंत्रण - खरपतवार नियंत्रण के लिए इमिजाथपायर मात्रा 1.0 लीटर अथवा इमिजाथपायर प्रोपाक्विजाफॉफ मात्रा 2.0 लीटर प्रति हैक्टेयर का छिड़काव करें।
खरपतवारनाशक के साथ कीटनाशक - भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इन्दौर के अनुसार सोयाबीन की फसल में संकरी व चौड़ी पत्ती के खरपतवार व तना मक्खी का प्रकोप होने पर इमेजाथापायर के साथ क्लोरेन्ट्रानिलिप्रोल का उपयोग करें। संकरी व चौड़ी पत्ती के खरपतवार व हरि अर्द्धकुण्डलक इल्ली का प्रकोप होने पर इमेजाथापायर के साथ इण्डोक्साकार्ब का उपयोग करें। सकरी-चौड़ी पत्ती खरपतवार व तम्बाकू की इल्ली का प्रकोप होने पर इमेजाथापायर के साथ क्विनालफॉस का उपयोग करें।