एमपी किसान पोर्टल पर किसान ऑनलाइन पंजीयन कराएं

छतरपुर l वर्तमान में खरीफ मौसम की फसलों की बोनी की जा रही है इस मौसम में उगाई जाने वाली मुख्य फसलों जैसे मूंग, उड़द, तिल, मूंगफली आदि में नींदा एवं बीमारियों का अत्याधिक प्रकोप होता है। जिला प्रशासन द्वारा किसान भाईयों से अपील की गई है कि फसलों में नींदा नियंत्रण तथा कीट व्याधियों की रोकथाम के लिए जो भी रासायनिक दवाएं क्रय करते है वह सभी विभाग द्वारा पंजीकृत आदान विक्रेताओं से ही खरीदें तथा विक्रेता से पक्का बिल प्राप्त कर अपने विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के माध्यम से बिल, आधार कार्ड की छायाप्रति, सक्रिय बैंक खाते की जानकारी तथा भू-अधिकार पुस्तिका की छायाप्रति के साथ आवेदन भेंजे ताकि आपको
शासन के द्वारा प्रावधानित अनुदान लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 500 रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए अनुदान की राशि आपके बैंक खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से भुगतान की जा सके। किसान भाई एम.पी. किसान पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराकर ले सकते है।