सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के दूसरे पड़ाव में अचानक अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले तेज हुए हैं। उनकी संपत्ति और जानमाल निशाने पर हैं। इस संदर्भ में भारत लगातार ढाका के संपर्क में है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने यह भी कहा कि भारत की नीति फिलहाल देखो और इंतजार करो की है।