सिंगरौली /स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके मंत्री मध्य प्रदेश शासन लोक स्वस्थ यांत्रिकी विभाग ने ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी ली। प्रभारी मंत्री ने जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान खुल जिप्सी में सवार होकर परेड का निरक्षण किया । कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने राष्ट्र भक्ति से संबंधित प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर लोगो का मन मुग्ध किया। प्रभारी मंत्री ने संस्कृतिका कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रति समूह 11000 रुपया दिए जाने की घोषण की। घोषण होते ही पूरे जनसमूह के द्वारा पूरे हर्षो उल्लास के साथ तालियों के मध्य से मुख्य अतिथि का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह , देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम , कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नवेदिता गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरान गुप्ता, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल , नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडे, प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह ,पूर्व विधायक राम लालू बैस, सुभाष वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण अभिवक्ता गण जिले के अधिकारी कर्मचारी , विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राएं, आम नागरिक गण बड़ी मात्रा में उपस्थित रहें।