दमोह l बाल कल्याण समिति के दीपक तिवारी ने बताया कि इस साल जनवरी से लेकर फरवरी तक एक फर्जी डॉक्टर एन जॉन केम ने सात हृदय रोगी मरीजों का इलाज कर हार्ट सर्जरी की थी। जिसमें उनकी मौत हो गई थी। इस मामले की शिकायत मैंने कलेक्टर से की थी। कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन सीएमएचओ डॉक्टर मुकेश जैन दो महीने तक इस जांच को दबाकर बैठे रहे। मुझे राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में शिकायत करनी पड़ी। आयोग की टीम ने आकर इस मामले की जांच की उसके बाद अब जांच रिपोर्ट आई है। उसमें मिशन अस्पताल के प्रमुख डॉ. अजय लाल सहित अन्य लोग भी आरोपी हैं।