कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी की घटना के बाद डॉक्टर सड़कों पर हैं। पूरे देश में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों और अस्पतालों की सुरक्षा के लिए सरकार के सामने पांच मांगें रखी हैं। इनमें एक केंद्रीय कानून बनाने की मांग प्रमुख है।