जबलपुर l प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज शहर की यातायात व्‍यवस्‍था को सुधारने के लिए वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में आईजी श्री अनिल कुशवाहा, डीआईजी श्री टीके विद्यार्थी, कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना, कमिश्‍नर नगर निगम श्रीमती प्रीती यादव, एडीशनल एसपी सोनाक्षी सक्‍सेना, एडीशनल एसपी ट्राफिक श्री प्रदीप शिंडे और मुख्‍य अभियंता लोक निर्माण एससी वर्मा सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने बैठक में शहर की वर्तमान यातायात व्‍यवस्‍था और अतिक्रमण की वीडियो दिखाकर अधिकारियों से कहा कि शहर की व्‍यवस्‍थाओं को सुधारने की नितांत आवश्‍यकता है और हम सब का दायित्‍व है कि शहर की व्‍यवस्‍थायें अच्‍छी व समुचित रहें। सड़कों के किनारे जगह-जगह लोग अतिक्रमण कर दुकान लगा रहे हैं, इससे भी यातायात व्‍यवस्‍था प्रभावित हो रही है। उन्‍होंने समुचित पार्किंग व्‍यवस्‍था व दुकानों की शिफ्टिंग के प्‍लान के साथ शहर की बेहतरी के लिए प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन त्‍यौहार के बाद यातायात व्‍यवस्‍था को सुधारने की कार्यवाही शुरू हो जाये। इसके पहले जहां-जहां ज्‍यादा अव्‍यवस्‍था दिखाई दे रही है वहां कलेक्‍टर और एसपी भ्रमण करें, लोगों से बात करें और बेहतर व्‍यवस्‍था के लिए कार्यवाही करें। उन्‍होंने एडीशनल एसपी ट्रैफिक से कहा कि यातायात व्‍यवस्‍था को बेहतर करने की ठोस कार्ययोजना तैयार करें ताकि शीघ्र ही जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस दिशा में सकारात्‍मक और प्रभावी पहल की जा सके। नगर निगम की भी जिम्‍मेदारी है कि वह शहर की व्‍यवस्‍थाओं को सुधारने में आगे आकर कार्य करे। इसमें थानों को भी जिम्‍मेदारी देने को कहा। उन्‍होंने कहा कि पहले लोगों को व्‍यवस्‍थाओं के बारे में बतायें, उन्‍हें समझायें और प्रभावी कार्यवाही करें। इसके साथ ही कुछ गंभीर विषयों पर चर्चा कर उस दिशा में आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसमें मुख्‍य रूप से ग्‍वारीघाट में पुलिस चौकी की आवश्‍यकता पर कार्यवाही, मदन महल तिराहा की रोटरी पर शहीद स्‍तंभ बनाने, अवैध गतिविधियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही, शहर में जल प्‍लावन से निजात दिलाने की ठोस कार्यवाही, अमृत योजना की टंकियों के सुचारू संचालन, संजीवनी क्‍लीनिक में नियुक्‍त‍ियां आदि पर विस्‍तार से चर्चा कर कहा कि शहर की बेहतरी के लिए जो अच्‍छा से अच्‍छा हो सकता है, वह करें। मंत्री श्री सिंह ने विशेष रूप से कहा कि आम जनता की परेशानियों को देखते हुये सबसे पहले यातायात व्‍यवस्‍था को सुधारें। इसके साथ-साथ अन्‍य व्‍यवस्‍थाओं को भी बेहतर करने के निर्देश दिये।