सतना l प्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने रविवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के वार्ड में गंदगी देखकर राज्यमंत्री ने गहरी नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मी को बुलाकर अपने सामने सफाई कार्य कराया। उन्होंने सफाई व्यवस्था उचित रूप से नही करने पर अनुबंधित कार्य एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी रैगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इटमा के उल्टी-दस्त से भर्ती पीड़ित 3 मरीजों की कुशल क्षेम जानने जिला अस्पताल सतना पहुंची थी। उन्होंने जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया और अस्पताल से मरीजों को मिलने वाली उपचार सुविधाओं के बारे मे जानकारी ली।

इस दौरान राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी को जिला अस्पताल की सामने वाली पार्किंग में अवैध वसूली की शिकायत भी मिली। उन्होंने आरएमओ डॉ. शरद दुबे को जिला अस्पताल की सामने की पार्किंग को पूरी तरह से ट्रामा सेन्टर के सामने की पार्किंग में व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था में अनुबंधित कार्य एजेंसी का अनुबंध समाप्त कर ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने बाल्य रोग वार्ड और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती इटमा के मरीजों से मुलाकात की और कुशल क्षेम जानी। उन्होंने चिकित्सको को मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए।