किसान को मांग और जरूरत के अनुसार मिलेगी उर्वरक

कटनी - जिले मे खरीफ सीजन मे किसानों के लिए उर्वरक का जिले मे पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव किसानों से सीधा सरोकार रखने वाले उर्वरक उपलब्धता की जानकारी की नियमित तौर पर कृषि अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किये जा रहे है। किसान कल्याण और कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिले की सहकारी समितियों, विपणन संघ, एमपी एग्रो और निजी विक्रेताओं को मिलाकर 10 हजार 480 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक की उपलब्धता मौजूद है। किसानों को उनकी मांग और जरूरत के मुताबिक पर्याप्त उर्वरक प्रदान की जायेगी। जिले में सर्वाधिक मात्रा मे 4 हजार 332 मीट्रिक टन यूरिया, एस.एस.पी उर्वरक 3 हजार 851 मीट्रिक टन के अलावा एनपीके उर्वरक 1507 मीट्रिक टन और डी.ए.पी रासायनिक उर्वरक एक हजार 788 मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। डबल लाक केन्द्र कटनी में 374.61 मीट्रिक टन यूरिया, 49.25 मीट्रिक टन डीएपी, 75.4 मीट्रिक टन एनपीके और 7.95 मीट्रिक टन एस.एस.पी उर्वरक की उपलब्धता है वहीं बहोरीबंद डबल लाक केन्द्र में 137.62 मीट्रिक टन यूरिया, 80.1 मीट्रिक टन डीएपी, 61.45 मीट्रिक टन एनपीके और 40.05 मीट्रिक टन एसएसपी उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है। इसके अलावा एम.पी एग्रो कटनी में 27.5 मीट्रिक टन डीएपी, 83.95 मीट्रिक टन एनपीके और 31.1 मीट्रिक टन एसएसपी उर्वरक और एमपी एग्रो बरही में 34 मीट्रिक टन एन.पी.के और 22.25 मीट्रिक टन एसएसपी उर्वरक की उपलब्धता है। इसी प्रकार विपणन सहकारी समिति मर्यादित घंटाघर कटनी में 18.17 मीट्रिक टन यूरिया, 98.65 मीट्रिक टन एनपीके और 44.95 मीट्रिक टन एस.एस.पी उर्वरक उपलब्ध है। जबकि किसान विपणन सहाकारी समिति मर्यादित बड़वारा में 0.66 मीट्रिक टन यूरिया और 0.15 मीट्रिक टन एस.एस.पी उर्वरक, रीठी में 15.7 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। इसी तरह प्राथमिक विपणन सहकारी समिति मर्यादित उमरिया पान में 10 मीट्रिक टन एनपीके और 75 मीट्रिक टन एसएसपी उर्वरक की उपलब्धता है। वहीं निजी विक्रेताओं के पास 3256 मीट्रिक टन यूरिया, 367 मीट्रिक टन डीएपी, 657 मीट्रिक टन एनपीके और 2774 मीट्रिक टन एसएसपी उर्वरक उपलब्ध है। इसके अलावा जिले के अन्य 54 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित संस्थाओं में भी उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है।बोर्ड में खाद की मात्रा व दर सूची लिखवाये कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सहकारिता और कृषि विभाग के अधिकारियों को पहले ही स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है कि वे सभी उर्वरक दुकानों के बाहर सूचना बोर्ड लगाये, जिससे दुकान में उपलब्ध सभी उर्वरकों की मात्रा का विवरण के साथ-साथ सभी खाद की दर भी लिखी होनी चाहिए। किसान भाई उर्वरक के संबंध मे किसी भी प्रकार की समस्या की जानकारी जिला कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर पर दे सकते है।