3 एकड़ में लगी रागी फसल का निरीक्षण करने पहुंचा दल

शहडोल जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा के निर्देशन में देवारण्य योजना व औषधीय पौधों के चयन के उद्देश्य से दल किरनापुर विकासखण्ड के ग्राम मानागढ़ राणा कृषि फॉर्म पर विजिट के लिए पहुँचा। इस दौरान दल द्वारा विकासखण्ड किरनापुर अंतर्गत ग्राम सुसवा के कृषक श्री राजेश पांचे के खेत का निरीक्षण किया गया। जिसमें करीब 3 एकड़ में लगी रागी फसल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोबरागड़े, जिला आयुष अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक भी सम्मिलित हुए।