सतना एवं मैहर जिले के थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस एमएफएमएस पोर्टल पर अपडेट किया जाना है। इसके लिए 22 से 24 अगस्त तक कारोमण्डल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा मार्कफेड/सहकारिता (सभी डबल केन्द्र एवं समितियां/निजी) में प्रातः 11 बजे से सायं 5 बजे तक कैम्प लगाया जा रहा है। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मनोज कश्यप ने जिला सहकारी बैंक मर्यादित सतना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा जिला विपणन अधिकारी से कहा है कि अपने अधीनस्थ उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित करें कि व्होलसेलर/रिटेलर की एमएफएमएस आईडी, लायसेंस, आधार कार्ड, पेनकार्ड, जी0एस0टी0 रजिस्ट्रेशन की प्रतिलिपि तथा दुकान की गूगल मैप फोटो जिसमें लैटीट्यूट एवं लॉगीट्यूट प्रदर्शित हो, दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय सारणी के अनुसार कैम्प में उपस्थित होकर एमएफएमएस पोर्टल पर लायसेंस अपडेट करवाना सुनिश्चित करें।