बाएफ के अध्यक्ष डॉ. भरत काकडे द्वारा जानापाव एफपीओ का किया भ्रमण

इंदौर l राष्ट्रीय कृषि एवम् ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सहयोग से भारतीय कृषि औद्योगिक संस्था (बाएफ) द्वारा संचालित जानापाव एफपीओ का भ्रमण बाएफ के अध्यक्ष डॉ. भरत काकडे द्वारा किया गया जिसके अंतर्गत मानपुर क्षेत्र के जानापाव किसान उत्पादक संगठन द्वारा संचालित कृषि नवाचार केन्द्र पर बीओडी तथा सदस्य किसानों से चर्चा कि गई। बाएफ अध्यक्ष डॉ. काकडे ने बताया कि संगठन द्वारा किसानों को कृषि के साथ-साथ उचित दरों पर विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री एवं विभिन्न प्रकार के उन्नत आलू, प्याज एवं लहसुन बीज तथा बाएफ मिनरल मिक्चर के अलावा तकनीकी मार्गदर्शन एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु जैविक खाद उपलब्ध कराना आवश्यक है। उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि एफपीओ को नियमित प्रगति करने के लिए स्वयं का उत्पाद बना कर मार्केट में विक्रय करें। उक्त भ्रमण के दौरान बाएफ के रीजनल डायरेक्टर डॉ. रविराज जाधव, श्री पवन पाटीदार, रीजनल इंचार्ज श्री जे.एल.पाटीदार, परियोजना समन्वयक श्री अभिराज सिंह कम्बोज, जिला परियोजना अधिकारी श्री के.के पाटील, बाएफ एफपीओ प्रबन्धक श्री श्रवणकुमार चौहान, जानापाव किसान उत्पादक संगठन के अध्यक्ष महेश जाट, उपाध्यक्ष निर्मल जाट, बीओडी श्रीमती अलका अशोक जाट, धर्मेन्द्र चौधरी, विजय साइमन, राजाराम गुर्जर, हरिराम मेडा, विजय चौधरी, सीईओ श्री राहुल पाटीदार, श्री रितिक जाट, सदस्य किसान श्री अनिल सहित बड़ी संख्या में सदस्य किसान उपस्थित थे।