दमोह जिले की तहसील बटियागढ़ का ग्राम हरदुआ जामशा हम चाहते हैं कि एक ऐसा आदर्श ग्राम बने, यहां पर लाइट भी खुद बने, यहां पर गैस की घर-घर सप्लाई हो, यहां पर बहुत सारे ऐसे काम हो जो दूसरे गांव के लिए उदाहरण बनें युवा जिस तरफ मुड़ता है, उस तरफ सारा देश मुड़ सकता है, यह हरदुआ जामशा गांव एक उदाहरण बन सकता है, इसको उदाहरण बनाकर हम बहुत आगे तक ले जा सकते हैं। यह बात प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने आज अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्राम हरदुआ जामशा में कही। राज्यमंत्री श्री पटैल ने आज बटियागढ़, घूघस, हरदुआ जामशा का भ्रमण किया। इस मौके पर पं.नरेन्द्र व्यास, कपिल शुक्ला, एसडीएम निकेत चौरसिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण साथ मैं मौजूद थे।

            राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा सबसे पहला काम सभी के घरों में शौचालय बनाना, शौचालय बन जाए तो शौचालय का उपयोग शुरू करें। दूसरी बात आती है कि गांव का रास्ता अच्छा हो जाए, जहां पत्थर डले हैं वहां सीसी हो जाए। आप यदि यह काम करेंगे, इसके लिए सरकार आपके साथ खड़ी है, मैं आपके साथ खड़ा हूं, जो भी विकास निर्माण के काम आप करना चाहे, उसमें सरकार का सहयोग होगा, मेरा सहयोग होगा और सांसद जी यहां पर नहीं है मैं उनकी तरफ से भी आश्वस्त  करता हूं, उनसे जो भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी वह सहयोग भी हम करेंगे।

            राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा हरदुआ जामशा में आप सभी की यूनिटी देखकर बहुत अच्छा लगा। आप लोग योजना बनाए, 205 शौचालय ऑनलाइन हो गए हैं अब आपको काम करना है। यदि कोई गलती से शौचालय के लिए छूट गया है तो वह नाम जुड़वा लें अभी सबके नाम जुड़ जाएंगे। आप सचिव से पूछ सकते हैं, किस-किस का नाम है, जिनके शौचालय नहीं बने हैं, वह बनवाना शुरू कर देंगे, पैसा आपके खाते में डल जाएगा। 205 शौचालय बन जाएंगे।

            उन्होंने कहा शौचालय का उपयोग करें इसमें पानी का थोड़ा ज्यादा उपयोग होता है, आप सभी के घर-घर में पानी आ गया है, कोई दिक्कत नहीं है, इतना अच्छा मौका है गांव के लिए, यह गांव एक उदाहरण बन सकता है।  

            उन्होंने कहा सारे लोग इकट्ठे होकर बैठो और तय करो कि गांव के विकास के लिए, गांव को अच्छा करने के लिए क्या करना है, यह आपसे ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है, जैसे यदि कोई नाली जा रही है, वह यदि ऐसी हो जाए तो अच्छा हो जाएगा, यदि किसी घर का खप्पर बाहर निकाला है, इसको कम कर देंगे तो हमारा ट्रैक्टर घर तक जाने लगेगा या कोई चौतरा बना हैं, यदि वह मिट जाएगा तो सभी का फायदा हो जाएगा, मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं कर रहा हूं मैं सिर्फ यह कह रहा हूं कि ऐसा हो तो सभी के लिए अच्छा हो जाएगा ।