किसानों का दल पांच दिवसीय कृषि प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु राजस्थान रवाना

रायसेन l उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की राज्य योजनांतर्गत जिले के 30 किसानों का दल कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण अंतर्गत राज्य के बाहर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण हेतु मंगलवार को जिला मुख्यालय से राजस्थान हेतु रवाना हुआ। भ्रमण दल के साथ नोडल अधिकारी ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री मनोज कुमार साहू तथा श्री राकेश जाट को भेजा गया है। यह दल 10 सितम्बर से 14 सितम्बर तक भ्रमण पर रहेगा।
सहायक संचालक उद्यानिकी श्री रमाशंकर शर्मा ने कृषक भाईयों को मप्र शासन द्वारा संचालित उद्यानिकी की उन्नतशील विभिन्न योजनाओं जैसे फल क्षेत्र विस्तार योजना, सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना, ड्रिप, स्प्रिंकलर एवं मिनी स्प्रिंकलर संयंत्र, संरक्षित खेती योजनांतर्गत पॉलीहाउस, नेटहाउस का निर्माण करना, पॉलीहाउस एवं नेटहाउस के अंदर सब्जी एवं फूलों की उच्च तकनीकी से खेती, प्लास्टिक मल्चिंग, जैविक खेती, वर्मीकम्पोस्ट यूनिट, पैकहाउस यूनिट, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना एवं अन्य उद्यानिकी उन्नतशील खेती के विषय में अवगत कराया। साथ ही कृषक भाईयों को भ्रमण प्रशिक्षण हेतु बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की। प्रशिक्षण रवानगी के
समय जिले एवं विकसखंड के जनप्रतिनिधियों आदि सभी सम्मिलित हुए।
भ्रमण दल को राजस्थान में पांच दिवस में कृषि विज्ञान केन्द्र झालावाड, कृषि विज्ञान केन्द्र कोटा, कृषि विश्वविद्यालय कोटा, पशुपालन फार्म एवं आधुनिक डेयरी विभाग बूंदी कोटा तथा कृषि विज्ञान केन्द्र बूंदी में उपरोक्त संस्थानों में खाद्य प्रसंस्करण इकाई पर
प्रशिक्षण, फलों, सब्जियों, मसाले की खेती, उन्नत कृषि यंत्रों, पुष्प फसल, जैविक खेती, सूक्ष्म सिंचाई, तथा आईपीएम/आईएनएम विषय पर प्रशिक्षण एवं उद्यानिकी की विशिष्ट तकनीकी के विषय में अवगत कराया जाएगा। तदोंपरात कृषक दल राजस्थान से वापस रायसेन के लिए रवाना होगा।