हरीश मिश्रा रायसेन विकास समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने

रायसेन। पंजीयन उपरांत रायसेन जिला विकास समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नरेंद्र महेश्वरी ने की। इस अवसर पर संगठन की संरचना को अंतिम रूप देने के साथ ही आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार हरीश मिश्र को अध्यक्ष, अधिवक्ता संघर्ष शर्मा को सचिव, तथा आयकर अधिवक्ता हरित विश्वकर्मा को कोषाध्यक्ष पद , मनोज कुशवाह को उपाध्यक्ष, नरेंद्र महेश्वरी को सह सचिव, एवं श्री अमित ठाकुर को प्रवक्ता नियुक्त किया गया।
पवन शाक्य, जावेद अहमद, दीपक ठाकुर और गोपाल साहू को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में समिति में स्थान दिया गया।
तीन क्षेत्रों में कार्य को प्राथमिकता
समिति ने निर्णय लिया कि आगामी तीन वर्षों तक शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ योजनाबद्ध कार्य किया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्र में वृक्षों की गणना कर उन्हें क्रमांकित और संरक्षित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, शीतल सिटी से लेकर न्यायालय परिसर तक दोनों ओर कदंब के वृक्षों का रोपण किया जाएगा।
सदस्यों के वक्तव्यों में झलकी प्रतिबद्धता
मनोज कुशवाह ने कहा, “रायसेन हमारा घर है, इसकी सेवा हमारा धर्म है। विकास भाषणों में नहीं, नागरिकों के जीवन में दिखाई देना चाहिए।”
हरित विश्वकर्मा ने कहा, “‘एक नागरिक, एक कदंब’ केवल अभियान नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए हरियाली की सौगात है। आइए, हम सब मिलकर समृद्ध रायसेन बनाएं।”
अमित ठाकुर ने कहा कि समिति जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक और सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।
डॉ ए सी अग्रवाल, डॉ ए के शर्मा, राजीव चोबे, मिथिलेश सोनी, प्रहलाद चावला, गिरधारी लाल शाक्य,
दीवान सिंह गौर को संरक्षक नियुक्त किया गया।
भूपेश जैन, जहीरूद्दीन ( शहर काजी ) दिनेश अग्रवाल, अंकित गुप्ता, निलेश गोयल, अलर्क राजपूत, संजय गुप्ता, शशांक धाकड़, नीलेश जैन, डेविड थॉमस, लोक भूषण दुबे,असलम खान ( पूर्व पार्षद ) , बंटी चक्रवर्ती ने समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी।