कृषि अभियांत्रिकी जबलपुर में हुआ कैंपस सिलेक्शन

जबलपुर l कृषि अभियांत्रिकी में कौशल विकास केंद्र से पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त किये हितग्राहियों का महेंद्र कंपनी द्वारा ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नागपुर हेतु कैंपस सेलेक्शन किया गया है। इसमें आज विभिन्न जिलों से आए 10 प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों का सिलेक्शन किया गया है। 11 सितम्बर को भी अन्य कंपनियों द्वारा कैंपस का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यतः तकनीक, सर्विस एवं मार्केटिंग के लिए कैंपस सेलेक्शन किया जायेगा। इस अवसर पर संभाग के कृषि अभियांत्रिकी अधिकारी श्री वीके सोनवानी, जिले के अधिकारी श्री एनएल मेहरा, उपयंत्री श्री मौर्य एवं महिंद्रा कंपनी से आए हुए स्किल डेवलपमेंट के हेड श्री डॉन लेबस, रीजनल हेड श्री राठौर मुख्य रूप से शामिल रहे।