स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन आयोजित

टीकमगढ l स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ मध्य प्रदेश में प्राचार्य डॉ इन्द्रजीत जैन की अध्यक्षता में आज उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री प्रमोद खरे एवं विशिष्ट अतिथि स्वावलंबी भारत अभियान प्रदेश प्रभारी एवं सदस्य महाविद्यालय जनभागीदारी समिति प्रजातंत्र गंगेले जी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुआ तत्पश्चात ज़िले के उद्यमी कौशलेस गिरी द्वारा छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ और रोज़गार एवं स्वरोज़गार के अवसरों को तलाशने के साथ साथ अपने क्षेत्र में नवाचार करने का प्रयास करते रहने हेतु प्रेरित किया। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि प्रजातंत्र जी द्वारा कोई भी कार्य छोटा नहीं होता एवं छोटे पूंजी से भी रोज़गार उत्पन्न कैसे किया जाए एवं टीकमगढ़ ज़िले एवं सागर संभाग के ऐसे उद्यमियों के बारे में जानकारी दी गई जिन्होंने बहुत ही छोटी सी पूंजी से शुरू करते हुए आज हज़ार लोगों को रोज़गार प्रदान कर रहे हैं। साथ ही श्री प्रजातंत्र जी ने छात्रों को रोज़गार दाता बनने हेतु मार्गदर्शित किया।
इसके साथ ही डॉ राजकुमार मित्तल द्वारा लिखित 37 करोड़ स्टार्टअप्स वाला देश नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस पुस्तक में स्वरोजगार संबंधी प्रेरक कहानियाँ लिखी हुई है जिसे पढ़कर छात्र छात्राओं को बेहतर स्वरोजगार हेतु सफलता का मंत्र प्राप्त हो सकता है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री प्रमोद खरे द्वारा छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपनी क्षमता एवं ज़रूरतों के अनुसार स्वरोजगार पर ध्यान केंद्रित करना के लिए एवं समाज के लिए कुछ ऐसा करने के लिए प्रेरित किया गया जैसे वह अपने क्षेत्र का पलायन रोक सकें एवं अन्य लोगों को रोज़गार प्रदान कर सकें।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत जैन द्वारा छात्र-छात्राओं को नदियों से सीखने पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया जैसे नदिया में अपने मार्ग में आने वाले सभी परेशानियों को झेलते हुए समुद्र में मिलती हैं। उसी प्रकार छात्र छात्राओं को अपने लक्ष्य से नहीं भटकते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। इस दौरान सूरज सेन जिला महामंत्री हिंदू युवा वाहिनी, आशीष जोशी, जय प्रकाश सोनी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ नरेंद्र तिवारी ने प्रकट किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. केसी जैन, डॉ. एबी खरे, डॉ. विजय सिंह शाक्य, सहायक प्राध्यापक डॉ. सौमित बनर्जी, डॉ. राम मनोहर अहिरवार, डॉ. आस्था द्विवेदी, सहायक प्राध्यापक श्री अमर प्रकाश पांडेय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना वॉलेंटियर्स एवं 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।