नई दिल्ली l जेल में बैठे बैठे ही जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पटखनी देने वाले इंजीनियर राशिद को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट से सांसद शेख राशिद उर्फ ​​इंजीनियर राशिद को 2 अक्टूबर तक अंतरिम जमानत दे दी। राशीद को चुनाव प्रचार के लिए जमानत दी गई है। दिल्ली कोर्ट की तरफ से 2 अक्टूबर तक राहत दी गई है। 2017 के आतंकी-फंडिंग मामले में कड़े गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा 2017 में गिरफ्तार किए जाने के बाद राशिद 2019 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में है।