जिले में पहली बार रबी पापकार्न की 100 एकड़ में कांटेक्ट फार्मिंग का नवाचार

छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष मे शासन की मंशानुसार जिले मे प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने एवं प्राकृतिक उत्पादों का उचित मूल्य प्राप्त हो सके, इस संबंध मे जिले के समस्त एफपीओ, एनजीओ, जिले के उद्यमी, कृषि वैज्ञानिक एवं कृषि एवं कृषि सहसंबंध विभाग के अधिकारियों एवं उन्नतषील कृषकों के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा जिले मे संचालित एफपीओ के माध्यम से जिले में प्राकृतिक खेती के रकबे को बढाया जा सके एवं कॉन्टेªक्ट फार्मिग के माध्यम से जिले के किसानों को उचित मूल्य प्राप्त हो सके, इस हेतु विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक मे जिले के एफपीओ द्वारा ली जा रही गतिविधियॉ एवं किये जा रहे कार्यो पर चर्चा की गई, जिसके तहत एफपीओ द्वारा मुख्य रूप से कृषि फसल के तहत मक्का एवं उद्यानिकी फसलों के तहत धनिया, पालक, चुकंदर, प्याज, आलू आदि एफपीओ के किसानों द्वारा लगाये जाने की बात कही गई। जिले के उद्यमी श्री दारा जुनेजा जो वी नेचुरल एवं व्यंकटेष फूड कंपनी के मालिक है, उनके द्वारा कंपनी की संरचना एवं आवष्यकताओं जैसे प्याज, धनिया, दाल चीनी, मुनगा, स्ट्राबेरी, अदरक, केललीप, ब्रोकली, पत्ता गोभी, पालक, चुकंदर, केला, आष्वगंधा, सताबरी, अनानास, कच्चा आम अनुबंध के तहत लिये जाने के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई एवं बताया गया कि वर्तमान में उनके द्वारा बडी मात्रा में उक्त उत्पादों को अन्य प्रदेषों से आयात कर प्रोसेसिंग पष्चात विदेष मे निर्यात किया जा रहा हैं।
राजाभोज एफपीओ एव वी नेचुरल के मालिक जुनेजा द्वारा चुकंदर, पालक, धनिया लिये जाने पर अनुबंध की बात कही गई। कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देषित किया गया कि एफपीओ अपने उत्पाद के विक्रय हेतु बाजार में बिचोलियो से बचने के लिए सीधे कंपनी से संपर्क कर अपने उत्पाद का विक्रय करे, जिससे एफपीओं के किसानों को सीधे लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में शाह नानजी नागसी एक्सपोर्ट प्रा.लि. नागपुर की कंपनी द्वारा जिले में अमेरिका से पॉपकार्न का बीज उपलब्ध कराकर रबी सीजन में कॉन्टेªक्ट फार्मिग के तहत पॉपकार्न मक्का उत्पादन के संबंध में कंपनी की रणनीति पर चर्चा की गई एवं 100 एकड मे एफपीओ के माध्यम से रबी पॉपकार्न लिया जाना तय किया गया। एफपीओ द्वारा कॉन्टेªक्ट फार्मिग में पॉपकार्न उत्पादन लिये जाने पर रूचि दिखाई। जिले के 10 एफपीओ द्वारा 100 एकड में पॉपकार्न का नवाचार रबी सीजन में किये जाने की कॉन्टेªक्ट फार्मिग के तहत सहमति दी गई।
विकासखंड जुन्नारदेव से आये श्री इन्द्रसिंह चौहान द्वारा पोल्ट्री फार्म के माध्यम से 10 लाख का शुद्ध मुनाफा वर्ष में प्राप्त किया जाना बताया। पोल्ट्री फार्म मे इच्छूक एफपीओ को प्रषिक्षण दिये जाने की बात कही गई, साथ ही साथ पोल्ट्री उत्पाद के कॉन्टेªक्ट फार्मिग के तहत क्रय करने की बात कही।
बैठक मे डॉ. एच.जी.एस.पक्षवार उप संचालक पषुपालन विभाग, डॉ. आर सी शर्मा डीन उद्यानिकी महाविद्यालय चंदनगांव, डॉ. डी के श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र चंदनगांव, श्री एम एल उइके उप संचालक उद्यानिकी विभाग, श्रीमति श्वेता सिंह जिला प्रबंधक नाबार्ड, श्रीमति रेखा आहिरवार जिला प्रबंधक एनआरएलएम, श्री समीर पटेल सहायक कृषि यंत्री, सुहानी शाह नानजी नागसी एक्सपोर्ट प्रा.लि. नागपुर एफपीओ, एनजीओ, श्री दारा जुनेजा वी नेचुरल एवं सहयोगी श्री सुधीर शर्मा, कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।