विदिशा l पंचायत एवं ग्रामीण विकासश्रम विभाग के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज विदिशा के वात्सल्य स्कूल में आयोजित गणपति महोत्सव में शामिल हुए।

     पंचायत एवं ग्रामीण विकासश्रम विभाग के मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पटेल स्कूल बैंड के साथ भगवान गणपति जी के मंच तक पहुंचने पर  विद्यालय परिवार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया।

    मंत्री श्री पटेल ने विद्यालय में बच्चों को संस्कारपूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कलात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है जो कि छात्रों के बहुआयामी विकास के लिए बेहतर हैइसके लिए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कक्षा 12वीं एवं दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम दो विद्यार्थियों को लेपटॉप प्रदाय किए गए।

    कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिकधार्मिकदेशभक्ति व पर्यावरण संरक्षण की प्रस्तुतियां जैसे - गणेश डांसशिव योगावी सेल ओवर कमक्लाशिकल डांसअंबर से ऊॅचासेव एनवायरमेंट आदि मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। वात्सल्य गणपति मंच से छात्रों ने बताया कि पर्यावरण की रक्षा करना बहुत ही महत्वपूर्ण हैंपर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाकर ही हम अपने अच्छे जीवन की कल्पना कर सकते हैंइसीलिए पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें सतत् प्रयासरत रहना चाहिए।

    इस अवसर पर श्री राकेश सिंह जादौनश्री संदीप डोंगर सिंह एवं श्री राजेश तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख देवना अरोरानम्रता अरोरा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।