भोपाल l भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में संगठन पर्व के अंतर्गत 70 से अधिक उद्यमियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, मध्यप्रदेश कौशल विकास व रोजगार निर्माण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल उपस्थित रहे।