नमो ड्रोन दीदी कमल यादव जुटी अपने काम में

डिंडौरी l आजीविका का प्रमुख आधार कृषि है। चूंकि वर्तमान में तकनीकी का प्रवेश हर क्षेत्र में है एवं कृषि के क्षेत्र में भी तकनीकी को अपनाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में नमो ड्रोन दीदी योजना की शुरूआत कृषि के क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने एवं खेती में बेहतर योगदान सुनिश्चित करने हेतु की गई है। जिससे महिलायें आर्थिक रूप से सशक्त हो रहीं हैं। कृषि के क्षेत्र में उत्पादकता एवं दक्षता में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
नमो ड्रोन दीदी योजना अन्तर्गत विगत दिवस विकासखण्ड अमरपुर के ग्राम भैंसवाही के कृषक श्री राजेन्द्र साण्डया एवं ग्राम साम्हर के कृषक श्री रतनसिंह के खेत में ड्रोन के माध्यम से रामतिल में अमरबेल के नियंत्रण हेतु पेन्डीमैथेलीन शाकनाशी का छिडकाव किया गया। ड्रोन का संचालन ड्रोन दीदी श्रीमति कमला यादव ग्राम अलौनी के द्वारा किया गया। इन्होंने ड्रोन प्रशिक्षण दिल्ली एवं भोपाल से प्राप्त किया है। ड्रोन के माध्यम से प्रति एकड़ 7 मिनिट में छिड़काव किया जा सकता है, जबकि स्प्रेयर से छिडकाव करने में एक घण्टे से अधिक समय लगता है। ड्रोन से छिड़काव करने में समय एवं श्रम लागत की बचत होती है।
ड्रोन द्वारा छिडकाव के समय वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० पी.एल. अम्बुलकर कृषि विज्ञान केन्द्र डिण्डौरी, अनुविभागीय कृषि अधिकारी डिण्डौरी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अमरपुर, कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषकगण उपस्थित रहे।