बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने गत दिवस बुधवार देर शाम को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के सम्बंध में जिला उपार्जन समिति की बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से किसानों के पंजीयन केंद्रों को बढ़ाने के निर्देश दिए है। 19 सितम्बर से प्रारम्भ हो रहें पंजीयन के लिए खासकर ऐसे स्थल जहां कियोस्क सेंटर व कॉमन सर्विस सेंटर्स की कमी है। वहां पंजीयन केंद्र बढ़ाने के निर्देश दिए है। साथ ही उपार्जन से जुड़े अमले के प्रशिक्षण के संबंध में निर्देशित किया गया। उपार्जन केंद्रों पर व्यवस्थाओं का सत्यापन का कार्य राजस्व अधिकारियों द्वारा की जाएगी। बैठक में सीसीबी के सीईओ श्री आरसी पटले, कृषि उपसंचालक श्री राजेश खोब्रागड़े, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल,नागरिक आपूर्ति, मार्केटिंग व एनआरएलएम की पीओ भी मौजूद रही।