सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र कार्यालय में आयोजित विद्युत समस्या निवारण शिविर में विद्युत से संबंधित समस्याओं से अवगत हुई। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने समस्याओं का निराकरण के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने कहा कि आगामी समय में इसी तरह विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया जायेगा ताकि समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाये।