मंडला l प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मंडला जिले में स्थित महाकुंभ स्थल का सौन्दर्यीकरण करने के निर्देश दिए हैं। महाकुंभ स्थल का सौन्दर्यीकरण 100 करोड़ की लागत से किया जाएगा। जिससे पर्यटनरोजगार और श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि महाकुंभ स्थल का सौन्दर्यीकरण जिले के लिए ऐतिहासिक कार्य होगा। नर्मदा नदी के तटों को विकसित किया जाएगा। जिससे श्रृद्धालुजन नर्मदा नदी में धार्मिक कार्य एवं पूजा अर्चना कर सकें। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके नगरपालिका मंडला में महाकुंभ स्थल के सौन्दर्यीकरण की समीक्षा कर रही थी। इस अवसर पर नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहाजिला पंचायत सदस्य व सभापति संचार एवं संकर्म निर्माण समिति श्री शैलेष मिश्रासांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झामुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री गजानंद नाफड़े सहित विभागीय अधिकारीकर्मचारी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने बताया कि नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए महाकुंभ स्थल में धर्मशाला भी बनाया जाएगा। नर्मदा नदी की जीवनगाथा का भी चित्रण किया जाएगाजिसमें नर्मदा नदी के उदगम स्थल अमरकंटक से लेकर गुजरात की खम्भात की खाड़ी तक के महत्वपूर्ण स्थानों का वर्णन होगा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ स्थल में भगवान परशुरामभगवान सहस्त्रबाहुनर्मदा जीभगवान शंकर की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। जनजातीय जीवन पर आधारित जनजातीय संग्रहालय का भी निर्माण किया जाएगा। महाकुंभ स्थल में रानी दुर्गावतीरानी अवंती बाईराजा शंकरशाहकुंवर रघुनाथशाहदुर्गादास राठौर सहित अन्य महापुरूषों की जीवन व संघर्ष पर आधारित वृतांत का वर्णन किया जाएगा। महाकुंभ स्थल में होम स्टेट बनाए जाएंगे। गोंडी पेंटिंग को बढ़ावा देने और कोदो कुटकीमहुआ के पकवान सहित चौपाटी लगाई जाएगी। जिससे स्थानीय नागरिकों को रोजगार मिले और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिल सके।

      मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि महाकुंभ स्थल में नर्मदा जी और भगवान शंकर की अष्ट धातु की भव्य प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। जिससे यह प्रतिमा श्रृद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आस्था का केन्द्र बन सके। भगवान शंकर का नर्मदा जी से गहरा नाता रहा हैजिसका वर्णन प्राचीन ग्रंथों में मिलता है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ स्थल में पर्यटकोंनर्मदा परिक्रमावासियों और श्रृद्धालुओं को विशेष सुविधा दी जाएगी। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने महाकुंभ स्थल में जाने के लिए तीन मार्ग बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसका पहला मार्ग बाबा धनीराम जी की कुटिया के समीप से होगा और महाकुंभ स्थल में पहुंचने के लिए दो अन्यत्र मार्गों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाकुंभ स्थल में आदिगुरू शंकराचार्य और मंडल मिश्रा के संवादों का भी वर्णन किया जाएगा। इसी प्रकार से जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रामनगर के किलेचौगान की मढियामंडला में सहस्त्रधारामंडला का किला सहित विभिन्न स्थलों को विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से बरगी डेम से लेकर मंडला आने के लिए जल मार्ग भी प्रारंभ करने की योजना बनाई जा रही है। जिससे पर्यटक जल मार्ग से भी मंडला जिले में प्रवेश कर सकें।