शहडोल l प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामाद्योग (राज्यमंत्री) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राष्ट्र के विकास में मीडिया की अहम भूमिका है। उन्होनें कहा है कि 2047 में हमारा देश अपनी स्वतंत्रता की 100वीं वर्षगांठ मनाएगा।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यह मंशा है कि 2024 तक हमारा देश सम्रद्ध और विकसित राष्ट्र बने। हमारे देश का आर्थिक, सामाजिक, औद्योगिक एवं शैक्षणिक विकास तेजी से हो, इसमें मीडिया अहम भूमिका निभाए। प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (राज्यमंत्री) श्री दिलीप जायसवाल आज शहडोल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होनेें कहा कि मध्यप्रदेश में लघु और कुटीर उद्योगों का तेजी से विस्तार किया जाएगा। उन्होनंे कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योग क्षेत्र में नए नवाचार किए जा रहे हैं। प्रदेश के पचमढी में सिल्क सेंटर की स्थापना की जा रही है। प्रेसवार्ता में विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी एवं इलेक्ट्रानिक तथा प्रिंट मीडिया के संवाददाता उपस्थित रहे।